enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-अबैध शराब, सट्टा,जुआ एवं नशीली सिरप पर कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही....

सीधी-अबैध शराब, सट्टा,जुआ एवं नशीली सिरप पर कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-नवागत पुलिस अधीक्षक के आते ही एक बार फिर पुलिसिया कार्रवाई जोरों पर देखी जा रही है एक ओर जहां बहरी में भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा जप्त किया गया था वही आज कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं नशीली कफ सिरप पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कि गई है।

बता दें कि कोतवाली पुलिस द्वारा अबैध सट्टा /जुआ के विरूध्द कार्यवाही करते हुए अप.क्र.241/23,242/23,243/23,250/23,251/23 धारा-4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही कि गई जिसमें आरोपियान मनीष सेन उर्फ गुड्डू निवासी कोतर कला,रवि साकेत निवासी बटौली,मथुरा सोनी निवासी इन्द्रानगर,संजू केवट निवासी नूतन कालोनी,विकाश कुमार गुप्ता निवासी इन्द्रानगर के विरूध्द के विरूध्द कार्यवाही कर *3900* रूपये नगद एवं सट्टा पर्ची डांट पेन जप्त किया गया है।

इसी तरह अबैध शराब के विरूध्द की गई कार्यवाही में
अप.क्र.244/23,245/23,253/23,254/23,255/23,256/23,257/23,258/23 धारा 34-ए आबकारी एक्ट की कार्यवाही आरोपियान नवीन शंकर शर्मा निवासी इन्द्रानगर, रोहणी साहू निवासी महराजपुर,पुष्पेन्द्र सिंह चौहान,उमेश रावत,दलप्रताप विश्वकर्मा,यशकिशोर रटनवानी,राकेश गुप्ता,राघौ सिंह परिहार के विरूध्द कार्यवाही कर *230 पाव देशी प्लेन शराब एवं 110 पाव एवं 5 बाटल अंग्रेजी शऱाब* जप्त किया गया।

.अबैध मादक पदार्थ गांजा नशीली कफ सिरफ के विरूध्द की गई कार्यवाही में
अप.क्र. 248/23,261/23 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट एवं अप.क्र.262/23 धारा 8/21,22,27क,29एनडीपीएस एक्ट व 5/13ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की कार्यवाही आरोपियान श्यामकली साकेत उर्फ चरकी,आरोपिया ममता साकेत के विरूध्द कार्यवाही कर *550 ग्राम अबैंध गांजा जप्त किया गया एवं आरोपी ध्रुव मिश्रा उर्फ नवीन मिश्रा पिता तेजवली मिश्रा उम्र 18 साल 02 माह निवासी कुचवाही के विरूध्द कार्यवाही कर 200 शीशी* अबैध नशीली कफ सिरफ जप्त किया गया ।

04.कोंविंग गस्त के दौरान थाना कोतवाली सीधी मे 14 गिरफ्तारी वारण्टी तथा 04 स्थायी वारण्टी की गिरफ्तारी की गई ।

उक्त सभी कार्यवाही में *उनि योगेश मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली,* *उनि राकेश सिंह,पूनम सिंह,* *सउनि.पुष्पेन्द्र सिंह,सउनि.* *अशोक बंसल,प्रआर.338 सुरेन्द्र सिंह*,**प्र.आर.01* *जितेन्द्र पाठक,कुसुमकलीआर.49आजाद खान* *आऱ.596 अनुराग यादव व अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।*

Share:

Leave a Comment