सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह नियमित दिनचर्या के अनुसार पौधारोपण करेंगे,साथ ही पीएम मोदी के आगमन की तैयारी का जायजा लेंगे। लाडली बहना योजना की समीक्षा करेंगे। एवं केन्द्रीय नेतृत्व व RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ आज अन्य आवश्यक कार्यक्रमों को लेकर जंहा व्यस्त रहेंगें वंही इंदौर की घटना को लेकर वह आज पीड़ितों से मिलने इंदौर जा सकते हैं । बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह दिल्ली मे हैं। लोकसभा सांसद रीती पाठक भी दिल्ली में रहेंगी। वंही सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल निवास पर आमजनो से भेंटवार्ता करेंगे, साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेगें।धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे दोपहर 12 बजे कुशमी में पार्टी की बैठक लेंगें व अपरान्ह जिला प्रशासन के साथ सीएम के संभावित दौरे को लेकर स्थल निर्धारण करेंगे।जबकि पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल राजधानी भोपाल में रहेंगे। चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी लाडली बहना योजना का अपने क्षेत्र में क्रियान्वयन करते देखे जाएंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करें तो कलेक्टर साकेत मालवीय आज प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे दोपहर बाद वह मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर वनांचल क्षेत्र में रहेंगे। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवींद्र वर्मा सुबह आर्टीटाक लेंगे व जिले की कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे साथ ही सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिले के वनांचल क्षेत्र कुशमी के भ्रमण पर रहेंगे। वही सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे जिला प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगेसाथ ही कलेक्टर के साथ आज वह भी फील्ड जायेंगें ।