सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह नियमित दिनचर्या के अनुसार पौधारोपण करेंगे, रामनवमी के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना करेंगे साथ ही फौजी मेले में शिरकत करेंगे, पीएम मोदी के आगमन की तैयारी का जायजा लेंगे। सीएम शिवराज आज अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 बेटियों से संवाद करेंगे बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह दिल्ली मे हैं। लोकसभा सांसद रीती पाठक भी दिल्ली में रहेंगी। वंही सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल अपने निवास पर आमजनो से भेंटवार्ता करेंगे, जनसुनवाई करेंगे जबकि दोपहर स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेगे। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे।जबकि पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल राजधानी भोपाल में रहेंगे। चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी आरक्षित। प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय आज रामनवमी के उपलक्ष में पूजा अर्चना उपरांत दोपहर तक का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा उपरांत शासकीय कामकाज में व्यस्त रहेंगे । नवागत पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा सुबह आर्टीटाक लेंगे व जिले की कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। वही सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे जिला पंचायत ऑफिस नहीं जाएंगे दिन भर का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा।