सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के संजय टाइगर रिजर्व एरिया अंतर्गत ग्राम दादरी के मोहल्ला नगन्ना में बीती रात जंगली हाथियों ने अचानक आदिवासी परिवार के घर मे हमला कर दिया, किसी तरह से परिवार जान बचाकर घर से बाहर निकल भाग गये तब जाकर उनका जान बच पाया। मिली जानकारी अनुसार ददरी निवासी लीला वती सिंह पति लाल साह सिंह के घर को तोडते हुये हाथी घर के अंदर घुस कर गेंहू, धान अरहल की दाल हाथियो ने खा लिया है। वहीं वन विभाग को हाथियों के लोकेशन कि लगातार जानकारी गांव में देने की बात भले ही वरिष्ठ अधिकारी करते हैं,लेकिन इस घटना में वन विभाग के कर्मचारी घटना पर पहुचे हुए थे।किसी तरफ की कोई लोकेशन की जानकारी ग्रामीणो तक नही दी गई है इससे यह साबित होता है कि वन विभाग के कर्मचारी कहीं न कहीं हाथियों के लोकेशन के मामले पर लापरवाही बरते है,और इनके लापरवाही के कारण ही घर मे रह रहे आदिवासी परिवार को अपनी स्वयं की जान बचाकर रात मे भगना पडा है।इस पूरी घटना को लेकर संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे ग्रामीणो मे डर का माहौल वना हुआ है। और वन कर्मियों के ऊपर से लोगों का विश्वास उठ गया है।