सीधी (ईन्यूज एमपी)-राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा रीवा-सीधी-सिंगरौली नवीन रेलवे लाईन एवं सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के निर्माण कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने प्रत्येक कार्य के लिए कार्य योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से निर्धारित समय-सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि रीवा-सीधी-सिंगरौली नवीन रेलवे लाईन एवं सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 सीधी जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाएं है। विभागीय समन्वय स्थापित कर आ रही कठिनाइयों को दूर करें तथा निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करायें। सांसद श्री सिंह ने कहा कि परियोजना को समय पर पूर्ण करने के लिए उसे छोटे -छोटे माइलस्टोन्स निर्धारित करें तथा सतत निगरानी रखते हुए उसे समय-सीमा में पूरा करने का प्रयास करें। इसके साथ ही सांसद ने कहा कि रेल पंचायतों के आयोजन के दौरान स्थानीय जनों द्वारा कुछ समस्याएं बताई गई हैं। उन समस्याओं का परीक्षण कर निराकरण करायें। सांसद ने कहा कि जिले में रेल लाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है लेकिन स्थानीय जनों की इससे जुड़ी समस्याओं का भी सहानुभूति पूर्वक विचार कर निराकरण करना आवश्यक है। रेलवे में नौकरी के विषय की समीक्षा करते हुए सांसद श्री सिंह ने रेलवे के अधिकारियों को समस्या निवारण शिविर आयोजन के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर साकेत मालवीय ने प्रत्येक प्रोजेक्ट की विस्तृत कार्य योजना एवं चरणबद्ध प्लान से जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट को गति प्रदान करने के लिए संबंधित विभागों को नियमित संवाद बनाकर रखना आवश्यक है। सभी विभाग आपसी संवाद बनाकर रखें तथा सूचनाओं का सकारात्मक वातावरण में आदान-प्रदान करें। कलेक्टर ने सभी परियोजनाओं में समय-सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय ने बताया कि रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन में जिले के 91 ग्राम प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 90 ग्रामों के भू-अर्जन की कार्यवाही पूर्ण हो गयी है। शेष एक ग्राम चंदैनिया के भू-अर्जन की कार्यवाही प्रचलन में है। इसके साथ ही छूटे हुए रकबों के भूअर्जन की कार्यवाही प्रचलन में है। बैठक में उपखण्ड अधिकारी सिहावल नीलाम्बर मिश्रा, गोपद बनास नीलेश शर्मा, चुरहट एस पी मिश्रा सहित रेलवे, एमपीआरडीसी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।