enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्‍यप्रदेश विधान सभा का बजट सत्र 22 फरवरी से , अध्यक्ष का चुनाव ....

मध्‍यप्रदेश विधान सभा का बजट सत्र 22 फरवरी से , अध्यक्ष का चुनाव ....

भोपाल( ईन्यूज एमपी) मध्‍यप्रदेश की पंद्रहवीं विधान सभा का आगामी बजट सत्र सोमवार,22 फरवरी से आरंभ होकर शुक्रवार,26 मार्च,2021 तक चलेगा,राज्‍यपाल महोदय द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधान सभा सचिवालय द्वारा आज जारी की गई ।

विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह के अनुसार विधान सभा के इस 33 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी । सत्र की शुरूआत राज्‍यपाल महोदय के अभिभाषण से होगी । इस दौरान आगामी वित्‍तीय वर्ष 2021-2022 का बजट प्रस्‍तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे ।

इस सत्र हेतु विधान सभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 24 फरवरी,2021 तक तथा अशासकीय संकल्‍पों की सूचनाएं 11 फरवरी,2021 तक प्राप्‍त की जावेंगी । जबकि स्‍थगन प्रस्‍ताव,ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव तथा नियम-267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में दिनांक 16 फरवरी,2021 से कार्यालयीन समय में प्राप्‍त की जाएंगी ।

उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश की पन्‍द्रहवीं विधान सभा का यह अष्‍टम सत्र होगा

Share:

Leave a Comment