enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में तीन दिन तक अच्छी बरसात के आसार......

मध्य प्रदेश में तीन दिन तक अच्छी बरसात के आसार......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मंगलवार सुबह तक उत्तर-पश्चिम मप्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है। साथ ही उत्तर-पूर्व राजस्थान की तरफ खिसक गया है, लेकिन प्रदेश में सक्रिय दो सिस्टम के कारण तीन दिन तक अच्छी बरसात के आसार हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सीधी में 56, मलाजखंड में 38, भोपाल में 26 मिमी., दमोह में 24, नरसिंहपुर में 19, रीवा, रायसेन में 17, भोपाल एयरपोर्ट क्षेत्र में 14.4 मिमी. , सिवनी में 9, शिवपुरी, ग्वालियर में 3.2, होशंगाबाद में 3, बैतूल में 2 मिमी. बरसात हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि राजस्थान पर पहुंचे सिस्टम से नमी मिल रही है। मानसून ट्रफ ग्वालियर, सीधी से होकर गुजर रही है। उत्तरप्रदेश से उत्तरी मप्र से होकर एक द्रोणिका (ट्रफ) छत्तीसगढ़ तक बना हुआ है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं तेज रफ्तार से चल रही हैं।


इस वजह से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बड़े पैमाने पर नमी आने का सिलसिला जारी है। इस वजह से अभी तीन दिन तक प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अच्छी बरसात का सिलसिला बना रहने की संभावना है।

गुरुवार को बनेगा एक और सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके अलावा 16 अगस्त के आस-पास भी एक और शक्तिशाली कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। इस वजह से अगस्त माह में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद बढ़ गई है।

Share:

Leave a Comment