भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में अब सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के दफ्तर में जिंस- टीशर्ट पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को दफ्तर में फॉर्मल कपड़ों में आने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि अगर निर्देशों की अवहेलना की जाएगी तो कर्मचारी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बता दें कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक हुई थी। इस बैठक में मंदसौर जिले के वन मण्डलाधिकारी टीशर्ट पहनकर शामिल हुए थे इस पर मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव बेहद नाराज हो गए थे। बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शालीन कपड़े पहनकर आने की सख्त हिदायत दे दी। उन्होंने निर्देश नहीं मानने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात भी कही। अब मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद ग्वालियर के संभागायुक्त एमबी ओझा ने जारी अपने शहर में अपने सभी कर्मचारियों को इसपर अमल करने को कहा है। उन्होंने सभी कलेक्टरों और संभाग स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा है कि शासन के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों को गरिमापूर्ण और शालीन परिधान पहनकर ही कार्यालय में ड्यूटी करना होगा। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।