भोपाल (ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान में लगातार तेजी देखी जा रही है बीते 20 दिनों में करीब 50 लाख की देशी विदेशी अवैध शराब व मशरुका बरामद किया गया है जबकि अवैध शराब की तीन फैक्ट्रियों पर छापामार कार्यवाही कर पचासी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बता दे कि आबकारी विभाग द्वारा बीते 20 दिनों में शराब की तीन अवैध फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 50 लाख की अवैध शराब व माशरुका जप्त किया गया है। शराब के अवैध कारोबार में लगे 87 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है साथ ही शराब निर्माण तथा परिवहन को ध्वस्त करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के गोरखधंधे में लगे लोगों की तलाश की जा रही है साथ ही शराब बनाने हेतु आई ओ.पी कहां से आती है इसकी भी जांच की जा रही है।