enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुलिस की गोली से घायल हुए बैंक लूट के तीन आरोपी......

पुलिस की गोली से घायल हुए बैंक लूट के तीन आरोपी......

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- इंदौर शहर में अलसुबह हुए पुलिस ने एक्सिस बैंक में लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को पकड़ने में सफलता पाई है। डीआइजी हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक पुलिस ने बैंक लूट को एक बड़ी चुनौती के रूप में लिया गया था। इसी को लेकर मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस घटना से जुड़े कुछ आरोपित सुपर कॉरिडोर पर इकट्ठा हुए हैं। ऐसे में पुलिस की टीम वहां पहुंची तो इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बदले में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी और एक बदमाश पुलिस से बचकर भागने लगा और एक दीवार फांदने के दौरान गिरकर घायल हो गया। इनमें दो आरोपितों के नाम शुभम और एक का अंकुर है। इनके पास से दो पिस्टल और लूट की रकम में से 3 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। डीआइजी मिश्र के मुताबिक इनका एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम को भेजा गया है।

इन्हें पकड़ने में सात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गिरने से घायल हुए हैं। इनमें बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी, सीएसपी विनित उपाध्याय, एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने, परदेशीपुरा टीआई राहुल शर्मा घायल हुए हैं। एनकाउंटर के बाद एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

10 जुलाई को हुई थी वारदात

10 जुलाई शुक्रवार को दोपहर में पिस्टल और चाकू लेकर आरोपित शहर के सबसे व्यस्त इलाके परदेशीपुरा में स्थित एक्सिस बैंक में घुसे और वहां मौजूद स्टॉफ को धमकाकर 5.35 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को आस-पास के करीब 200 सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपितों की आखिरी लोकेशन वसंत विहार में निकली थी। इसके बाद वहां तलाशी की गई थी। माना जा रहा है कि इन्होंने परदेशीपुरा ब्रांच को इसलिए चुना क्योंकि वहां ज्यादातर महिला स्टॉफ था।

Share:

Leave a Comment