enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज मध्य प्रदेश में टोटल लॉकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी

आज मध्य प्रदेश में टोटल लॉकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से रविवार को पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा, किल कोरोना अभियान के तहत यह किया जा रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी बाजार, दुकानें और परिवहन पूरी तरह बंद हैं। इस दौरान सभी से घरों में ही रहने की अपील की गई है। इमरजेंसी को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पिछले दिनों प्रदेश में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि अब गली, मोहल्ले या कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण सामने आने पर अब पूरे शहर में कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। इसी के साथ अब राज्य की सीमाओं पर भी आने-जाने वाले लोगों की जांच की जाएगी।

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मिले 544 कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 544 कोरोना मरीज मिलने से स्थिति और खराब हो गई है। अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17201 पहुंच गई है। वहीं 12679 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं और 3878 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 644 लोगों की जान जा चुकी है।

Share:

Leave a Comment