रीवा (ईन्यूज एमपी)-जानकारी देते हुए नगर मंत्री सुमित डिगवानी ने बताया कि विश्वहिन्दू परिषद रीवा विभाग की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, जेल मार्ग , रीवा में संपन्न हुई। बैठक में प्रशासन के द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी की थर्मल स्क्रीनिग की गई और सोशल डिस्टेंस(व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी) का पालन करते हुए की गई। बैठक में मध्यक्षेत्र भोपाल के क्षेत्र संगठनमंत्री श्रीमान दिनेश उपाध्याय जी, केंद्रीय गौरक्षा मंत्री लालबहादुर सिंह जी ,महाकौशल प्रान्त के प्रांत संगठनमंत्री श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी और विभाग मंत्री हरिश्चन्द्र जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्री दिनेश उपाध्याय जी ने विश्व में अचानक आयी कोरोना नामक संक्रामक महामारी के दौरान एवं बदली हुई परस्थितियों में कार्यकर्ताओं को कुछ विशेष सावधानीपूर्ण कार्य पद्धति से अवगत कराते हुए कार्य करना, कार्यकर्ताओं के प्रत्यक्ष दर्शनकर, हाल-चाल जानें और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लेकर, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया। बड़े शहरों से वापस अपने घरों पर आये मजदूरों के स्वावलंबन एवं उनकी दक्षता को पहचानकर उनका सहयोग करना और जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का संकल्प लिया गया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा रीवा बाईपास में संचालित भोजन वितरण सेवाकार्य को सराहा व इस तरह के सेवाकार्यों को गति देने पर विशेष बल दिया गया। श्री दिनेश उपाध्याय जी ने विश्व में अचानक आयी कोरोना नामक संक्रामक महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में सेवा कार्य दे रहे चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम विभाग, व मीडिया बंधुओं को सम्मानित करने हेतु विश्वहिन्दू परिषद रीवा नगर द्वारा प्रशस्ति पत्र की शुरुआत की गई। तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम क्रियान्वित करते हुए क्रमशः *श्री राकेश कुमार सिंह जी-(पुलिस अधीक्षक,रीवा)* *डॉ.ए.पी.एस.गहरवार -(डीन, श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय,रीवा),* *डॉ.दीपक कुलश्रेष्ठ - (डीन, आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय,रीवा)* को उनके आफिस में जाकर उनके विभागों द्वारा अतुलनीय सेवा कार्यो के लिए भगवा अंगवस्त्र पहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए मुख्य रूप से क्षेत्र संगठनमंत्री श्रीमान दिनेश उपाध्याय जी,लालबहादुर सिंह जी, सुरेंद्र सिंह ,हरिश्चन्द्र दुबे,हरीश गुप्ता जी, सुमित डिगवानी, हरिओम तिवारी व दिव्यांशु गौतम उपस्थित थे।