enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश क्वारंटाइन सेंटर में कर्मचारियों पर हमला, घेरा तोड़ कर भागे प्रवासी....

क्वारंटाइन सेंटर में कर्मचारियों पर हमला, घेरा तोड़ कर भागे प्रवासी....

जशपुरनगर (ईन्यूज एमपी)-सैंपल जांच की रिपोर्ट में लेट लतीफी से भड़के प्रवासी मजदूरों ने क्वारंटाइन सेंटर में तोड़फोड़ और तैनात कर्मचारियों से मारपीट करते हुए भाग निकले। आरोपितों ने समझाइश देने के लिए पहुंचे तहसीलदार से भी बदतमीजी की। तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो प्रवासी मजदूरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामला जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के विपतपुर गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्मित क्वारंटाइन सेंटर में महाराष्ट्र से लौटे दो प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। इनमें से एक मजदूर आरोपित लोरेत्यिुस पुत्र मनशील और उत्तम खलखो पुत्र जोहन ने शनिवार को हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

आरोपितों ने केंद्र की देखभाल और सुरक्षा में जुटे सरपंच, उप सरपंच और सचिव से मारपीट करते हुए केन्द्र की सुरक्षा के लिए लगाए गए बांस और बल्ली को उखाड़ कर फेंक दिया और भाग कर अपने घर चले गए। घटना की सूचना पर दुलदुला के तहसीलदार उदयराज मौके पर पहुंचे।

स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत के जनप्रतिनिधियों की सहायता से क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए दोनो प्रवासी मजदूरों को मशक्कत के बाद गांव से खोज निकाला। काफी समझाने के बाद भी दोनो प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन सेंटर वापस जाने के लिए राजी नहीं हुए।

उल्टे तहसीलदार पर जानबूझ कर सैंपल के रिपोर्ट में देरी करने का आरोप लगाते हुए बदसलूकी करने लगे। पुलिस के सहयोग से दोनों प्रवासी मजदूरों को वापस क्वारंटाइन सेंटर लाया जा सका। तहसीलदार की रिपोर्ट पर दुलदुला पुलिस ने दोनों आरोपित प्रवासी मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

Leave a Comment