भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार अब जल्द होने जा रहा है...रविवार शाम सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे...सीएम शिवराज के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी दिल्ली पहुंचे हैं...बताया जा रहा है कि दो दिन के दिल्ली दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नामों को लेकर चर्चा करेंगे...माना जा रहा है कि आलाकमान से नामों में मुहर लगने के बाद इस महीने के आखिरी या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है...सूत्रों की मानें तो फिलहाल मंत्रिमंडल में दो दर्जन से ज्यादा नाम शामिल किए गए हैं...जिसमें सिंधिया खेमे के भी 6 से ज्यादा नाम हैं...वहीं बाकी बीजेपी, शिवराज और संघ के पसंद के नाम शामिल किए गए हैं...इधर प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने के चलते छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को मध्य प्रदेश का कार्यवाहक राज्यपाल का प्रभार सौंपा जा सकता है...जिससे शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सके।