enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चौथी मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट, बाल बाल बचे पांच लोग.....

चौथी मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट, बाल बाल बचे पांच लोग.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे कोलार क्षेत्र विधान एलीना सोसायटी की चौथी मंजिल से लिफ्ट नीचे गिर गई। जिस दौरान लिफ्ट में हादसा हुआ उस दौरान उसमें पांच लोग सवार थे। हालांकि लिफ्ट जमीन में गिरने पहले ही अटक गई जिस कारण लिफ्ट में सवार लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। सोयसटी में रहने वालों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। यहां रहने वाले मनोज द्विवेदी ने बताया कि साल में दूसरी बार ऐसा हादसा हुआ है।

चौथी मंजिल में रहने वाले एक परिवार के घर में जन्मदिन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद जब मेहमान वापस जाने लगे इस दौरान हादसा हो गया। लिफ्ट में चढ़ते ही वह अचानक नीचे गिर गई। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट का गेट खोलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इससे पहले भी यह लिफ्ट पिछले साल भी सोसयटी में लिफ्ट गिर गई थी। यहां रहने वालों का कहना है कि इस बारे में जब भी बिल्डर से शिकायत की गई तो बिल्डर के केवल आश्वासन दिया लेकिन लिफ्ट को ठीक नहीं कराया।

मौके में मौजूद लोगों ने बताया कि लिफ्ट में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। न तो पैनिक बटन है और न ही ओवर वेट होने पर अलार्म आदि। कई बार शिकायत की, लेकिन बिल्डर ने कोई ध्यान नहीं दिया। बिल्डर की लापरवाही के कारण सोसायटी के लोगों में लिफ्ट को लेकर भय की स्थिति है। पीड़ित परिवार के विक्रम सिंह चंदेल ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब डेढ़ बजे डायल-100 को दी थी। पुलिस मौके पर आई थी। देखकर चली गई। फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Share:

Leave a Comment