भोपाल (ईन्यूज एमपी)- पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृृद्धि के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस की साइकल रैली के दौरान नियमों के उल्लंघन को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 150 पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शहर की टीटीनगर पुलिस द्वारा दर्ज एफआइआर में कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि महामारी के दौरान उन्होंने भीड़ जमा की और लोगों का रास्ता रोका। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजीव चौकसे के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और भीड़ जमा की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे। मुख्यमंत्री निवास जाने को निकले थे रैली के दौरान भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री निवास तक कांग्रेस नेता साइकल से रवाना हुए, लेकिन न्यू मार्केट रोड पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया।