enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा के आठ विधायक हुए कोरेंटाइन,आए थे संक्रमित विधायक के संपर्क में.....

रीवा के आठ विधायक हुए कोरेंटाइन,आए थे संक्रमित विधायक के संपर्क में.....

रीवा(ईन्यूज एमपी)- राज्य सभा चुनाव के ठीक बाद भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आते ही विधायको में हडकंप मच गया है खास तौर से जो विधायक उनके संपर्क में आए थे उनमे से ज्यादातर ने खुद ही अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है और कुछ ने तो कोरोना टेस्ट भी करा लिया हैऔर बात करे अगर विन्ध्य की तो रीवा के आठ विधायको ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है|

बतादे कि भोपाल में राज्य सभा चुनाव के दौरान रीवा के आठ विधायक भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। चुनाव खत्म होने के बाद विधायक सकलेख की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो एहतियातन रीवा के विधायको ने खुद को आइसोलेट कर लिया। रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल और समेरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने भोपाल में ही स्वयं आइसोलेट कर लिया है जबकी भोपाल से लौटने के बाद देवतालाब विधायक गिरीश गौतम समेत गुढ़ के विधायक नागेन्द्र सिंह स्वयं आइसोलेट हो गए हैं। देवतालाब विधायक ने तो जांच सैंपल तक दे दिया है।

गौरतलब है कि विधायक ओंम प्रकाश सकलेखा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर लगते ही सबसे पहले सिरमौर विधयायक दिव्यराज सिंह स्वयं क्वारंटीन हो गए। सूत्रों के मुताबिक सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह पॉजिटिव विधायक के बगल में ही बैठे थे। चुनाव के बाद सिरमौर विधायक को जैसे इस बात की जानकारी हुई वे स्वयं रीवा में ही अपने को आइसोलेट कर लिए। विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति और त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने भी स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

Share:

Leave a Comment