रीवा (ईन्यूज एमपी)-पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ दिनों तक जो लोग 56 इंच के सीने की दुहाई देते थे आज वे कहां है, एक ओर पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर चीन का इस तरह से देश की सीमा में घुसपैठ करना कहीं न कहीं इंटेलिजेंस की कमी व केंद्रीय नेतृत्व कि विफलता का परिचायक है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लड़ रहा है, लॉकडाउन के कारण गरीब परेशान हैं मजदूर पैदल सफर करके अपने घर की ओर जा रहे हैं।यह एक अत्यंत ही संकट की घड़ी है मैं भगवान से कामना करता हूं कि जल्दी सब कुछ ठीक हो जाए सब स्वस्थ रहें और सबका आपस में भाईचारा बना रहे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने आगे केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले तक जो लोग 56 इंच सीने की बात करते थे आज देश की इस स्थिति पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है एक ओर देश में महामारी व्याप्त है तो दूसरी ओर पड़ोसी देश सीमा पर घुसपैठ कर रहा है। आजादी के बाद शायद किसी प्रधानमंत्री ने इतनी बार चीन का दौरा किया होगा जितना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उनके द्वारा चीन के राष्ट्रपति का अपने देश में स्वागत सत्कार किया गया लेकिन सीमा पर हुआ हमला कहीं न कहीं केंद्र की विफल नीति इंटेलिजेंस कमी के कारण हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में जहां तेल की कीमतों में कमी आई है,वही अपने देश में डीजल और पेट्रोल के दाम भारी मात्रा में बढ़े हैं ऐसा क्यू यह समझ से परे है कांग्रेस पार्टी तो इस सब का विरोध कर ही रही है मैं आम जनता से अपील करता हूं कि इस ओर ठोस कदम उठाए।