बल्देवगढ़(ईन्यूज एमपी)- कोरोना संक्रमण काल के दौरान लॉक डाउन की अवधि व आर्थिक संकट के बाद राज्य सरकार ने सभी घरेलू, गैर घरेलू व औद्योगिक बिलों में छूट की घोषणा की गई थी। विद्युत वितरण कंपनी के एई कुलदीप मिश्रा ने बताया कि मप्र शासन के निर्देश पर कंपनी द्वारा सभी संबल योजना के उपभोक्ता जिनके बिल अप्रैल में 100 तक आए थे। उन्हें मई-जून में प्रतिमाह 50 बिल देना होगा व जिन घरेलू उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में 100 से 400 तक आए थे। उन्हें मई या जून में 100 बिल का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं के बिल 400 से ज्यादा अप्रैल में आए हैं। उन्हें 50% बिल माह मई व जून में जमा करना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी गैर घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं की नियत प्रभार माह अप्रैल मई-जून में स्थगित कर दिए गए हैं। इसलिए सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएं और अपने बिल समय पर जमा करें और कठिनाइयों से बचें।