दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- जम्मू और कश्मीर के पंपोर और शोपियां में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 8 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। सामने आई जानकारी के मुताबिक पंपोर में हुई मुठभेड़ के दौरान जान बचाने के लिए आतंकी एक मस्जिद में छिप गए थे। बताया जा रहा है कि काफी देर तक हुई गोलीबारी में पंपोर में 3 और शोपियां में 5 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशना जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि शोपियां के मुनांद और पंपोर में आतंकी छिपे हैं, उनके बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश का भी इनपुट था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हरकत में आते हुए आतंकियों का सफाया कर दिया। सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ दोनों सेक्टरों पर कार्रवाई की। पहले जवानों ने पूरे इलाके का घेराव किया, उसके बाद सर्च अभियान चलाया गया था। अवंतीपुरा के मेज पंपोर में आतंकी सुरक्षाबलों के घेराव की वजह से मस्जिद में छिप गए थे। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई थी, इसमें 3 आतंकी ढेर हो गए। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पहले सरेंडर करने का कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा करने के बजाय जवानों पर ही फायरिंग शुरू कर दी थी। शुक्रवार सुबह स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के कमांडो मस्जिद में घुसे और तीनों आतंकियों को मार गिराया। वहीं दूसरी ओर शोपियां के मुनांद की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया। गौरतलब है कि बीते 13 दिनों में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 24 आतंकियों को ढेर कर दिया है।