भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश सरकार ने सोमवार को देर रात 14 राज्य प्रशासनिक और ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें भोपाल विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य को बनाया गया है। वहीं, अंजू पवन भदौरिया को यहां से हटाकर मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन का विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी बनाया है। अशोक नगर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला अब अपर कलेक्टर भोपाल होंगे। भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर को इंदौर का अपर कलेक्टर बनाया है। किसे कहां से कहां किया पदस्थ नाम-- वर्तमान पदस्थापना -- नवीन पदस्थापना कैलाश वानखेड़े-- अपर कलेक्टर इंदौर-- अपर कलेक्टर बुरहानपुर सरोधन सिंह-- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर-- अपर कलेक्टर अनूपपुर प्रदीप जैन-- मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी उज्जैन-- मुख्य महाप्रबंधक सड़क विकास निगम, भोपाल मिलिंद कुमार नागदेवे-- अपर कलेक्टर शहडोल-- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर राजकुमार खत्री-- उप सचिव राजस्व-- उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग कृष्ण कुमार रावत-- संयुक्त कलेक्टर सीहोर-- उपायुक्त राजस्व रीवा अतेंद्र सिंह गुर्जर-- अपर कलेक्टर भोपाल-- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया भगवान सिंह जाटव-- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया-- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक नगर नीलेश परीख-- संयुक्त आयुक्त विकास भोपाल-- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना पीसी शर्मा-- संयुक्त आयुक्त विकास रीवा-- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन