enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में अब बीच बारिश में भरे जाएंगे सड़कों के गड्ढे.....

एमपी में अब बीच बारिश में भरे जाएंगे सड़कों के गड्ढे.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में अब बीच बारिश में ही सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग ने पेचवर्क के लिए 45 करोड़ रुपए का शुरुआती बजट रखा है। इस राशि से गड्ढों में मुरम-मिट्टी डाली जाएगी। इसके अलावा मुख्य बजट से भी राशि निकाली जाएगी। मरम्मत न होने से प्रदेश की कई प्रमुख सड़कों की हालत जर्जर हो गई है। प्रदेश में कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते सड़कों की मरम्मत और निर्माण का काम पिछले डेढ़ महीने बंद रहा। इस कारण कई जिलों में जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई। लॉकडाउन के दौरान विभागीय स्तर पर निर्माण स्थलों पर जरूरी ऐहतियात के साथ काम शुरू भी कराया गया, लेकिन काम की गति नहीं बढ़ पाई।

सभी जिलों में विभागीय अधिकारियों ने 15 जून के पहले सड़कों का पेचवर्क पूरा करने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद कुछ स्थानों पर काम भी हुआ। इसके अलावा ठेकेदारों के भुगतान की समस्या होने के कारण कई ठेकेदारों ने निर्माण कार्यों से हाथ खींच लिए या काम की गति धीमी कर दी। परिवहन के लिए काम चलाऊ बनाएंगे मानसून सिर पर है, ऐसी स्थिति में अब विभाग द्वारा जर्जर सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश के दौरान डामरीकरण का काम हो नहीं सकता, इसलिए विभाग अब बारिश में मिट्टी-मुरुम भरकर सड़कों को परिवहन के लिए किसी तरह काम चलाऊ बनाएगा।

हाल ही में विभागीय अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान विभाग के प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना के चलते ठेकेदारों के लिए तीन महीने की मोहलत बढ़ाई जाएगी, लेकिन इसके बाद निर्माण कार्यों का जो एग्रीमेंट हुआ है, उसमें विलंब होने पर हर दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। सड़कों पर डामरीकरण का काम बारिश के बाद किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता सीपी अग्रवाल ने नईदुनिया से चर्चा में बताया कि सड़कों की मरम्मत और गड्ढे भरने के लिए करीब 45 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। अभी मुख्य बजट में बजट का आवंटन होना बाकी है, लेकिन पेचवर्क का काम नहीं रुकेगा। राज्यीय और राष्ट्रीय राजमार्गों का रखरखाव छोड़ अन्य प्रमुख सड़कें जो विभाग के पास हैं, उनकी मरम्मत प्राथमिकता से करने को कहा गया है।

Share:

Leave a Comment