लखनऊ(ईन्यूज एमपी)- मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत शनिवार रात अचानक बिगड़ गई। ऐसे में रात में ही डॉक्टरों को उनका आपरेशन करना पड़ा। रविवार को हालत में सुधार के बाद लालजी टंडन अभी आइसीयू में हैैं। राज्यपाल लालजी टंडन को गुरुवार को बुखार और यूरिन की समस्या थी। इस दौरान उन्हेंं सांस लेने में भी परेशानी महसूस हुई। दिक्कत बढऩे पर उन्हें मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया। शनिवार को जांच में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पाया गया। ऐसे में एंटीबायोटिक की डोज दी गई। संक्रमण कम होने पर बुखार भी हल्का हुआ। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक रात में राज्यपाल लालजी टंडन के लिवर की जांच की गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत आपरेशन करने का फैसला लिया। शनिवार रात उन्हेंं आइसीयू से आपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया। आपरेशन के बाद उन्हें फिर आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। डॉ. कपूर ने बताया कि अब राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में सुधार है।