enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मनचाहे जगह पर तबादला नहीं होने से परेशान हो रहे प्रदेश के 35 हजार शिक्षक.....

मनचाहे जगह पर तबादला नहीं होने से परेशान हो रहे प्रदेश के 35 हजार शिक्षक.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- सरकारी स्कूलों के 35 हजार शिक्षक मनचाहे जगह पर तबादला के लिए परेशान हो रहे हैं। वहीं इस साल कोरोना के कारण स्थानांतरण की संभावना कम दिख रही है। स्कूल शिक्षा विभाग अभी स्थानांतरण नीति का प्रारूप तैयार करने में जुटे है। इसके बाद प्रारूप को शासन के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का पिछले साल ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत तबादला किया गया। इसमें 70 हजार शिक्षकों ने मनचाहे जगह पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, लेकिन सिर्फ 35 हजार शिक्षकों का तबादला हुआ। अब भी 35 हजार शिक्षक तबादले का इंतजार कर रहे हैं। वे हर रोज आवेदन लेकर लोक शिक्षण संचालनालय का चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि विभाग हर साल मई-जून से स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर देता है, ताकि ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने पर शिक्षक पढ़ाने लग जाएं।

अतिशेष शिक्षकों का अब भी समायोजन नहीं

विभाग ने तीन साल से पोर्टल अपडेट नहीं किया। साथ ही पिछले साल हुए ऑनलाइन स्थानांतरण के दौरान अतिशेष शिक्षकों का समायोजन नहीं होने से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई। विभाग को तबादला प्रक्रिया शुरू करने से पहले शहरी क्षेत्रों अतिशेष शिक्षकों का समायोजन करना होगा।

Share:

Leave a Comment