enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नकल की पर्ची निकालने परीक्षार्थियों की जेब में हाथ नहीं डालेंगे पर्यवेक्षक.....

नकल की पर्ची निकालने परीक्षार्थियों की जेब में हाथ नहीं डालेंगे पर्यवेक्षक.....

इंदौर (ईन्यूज एमपी)। लॉकडाउन के कारण निरस्त हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 9 जून से शुरू होंगी। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार परीक्षा हटकर होगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नकल पर्ची खोजने के लिए चेकर (पर्यवेक्षक) परीक्षार्थियों की जेब में हाथ नहीं डालेंगे। पकड़े जाने पर विद्यार्थी खुद पर्चियां-कॉपियां जमा करेंगे। इंदौर में 22000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान नकलची छात्रों पर नजर रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा कार्यलय स्तर पर आठ उड़नदस्ते बनाए हैं। 12वीं कक्षा के सभी मुख्य विषयों की परीक्षा होना बाकी है।

विभाग ने परीक्षा कार्य में लगे सभी शिक्षकों को भी अपनी व छात्रों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए छात्रों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक छात्र के प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिका को उठाकर चेक नहीं कर पाएंगे। छात्र प्रश्न पत्र या कॉपी के नीचे पर्ची या नकल सामग्री रखकर नकल कर रहा होगा तो छात्र से ही कॉपी व प्रश्न पत्र उठवाया जाएगा। इसके बाद परीक्षक व केंद्राध्यक्ष उसका नकल प्रकरण बनाएंगे।

Share:

Leave a Comment