enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विद्यार्थियों को आइसोलेशन रूम में देनी पड़ सकती है परीक्षा........

विद्यार्थियों को आइसोलेशन रूम में देनी पड़ सकती है परीक्षा........

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- अगर किसी विद्यार्थी का तापमान सामान्य से अधिक आता है या उसमें सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दिए तो परीक्षा केंद्रों पर बने आईसोलेशन कक्ष में बैठकर परीक्षा देनी होगी। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक आईसोलेशन या रिजर्व कक्ष बनाया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने शुक्रवार को निर्देश जारी किए हैं। मंडल ने स्वास्थ्य विभाग के सुझाव पर केंद्रों पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में लिखा है कि तापमान अधिक पाए जाने या सर्दी-जुकाम वाले विद्यार्थियों को अलग बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी। साथ ही उन्हें परीक्षा के बाद कोरोना टेस्ट के लिए सलाह दी जाएगी। वहीं परीक्षा में शामिल सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अन्य अमले की भी नियमित रूप से स्क्रीनिंग कराई जाएगी। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। ज्ञात हो कि 12वीं की परीक्षा 9 जून से प्रारंभ हो रही है। पहले दिन रसायनशास्त्र और भूगोल का पेपर होगा।

गलत समय सारिणी वायरल होने से विद्यार्थी भ्रमित

मंडल ने दुबारा संशोधित समय-सारिणी जारी की थी। इसमें 9 जून को रसायन शास्त्र और भूगोल का पेपर है। वहीं पहले जारी की गई समय सारिणी में पहले दिन गणित और भूगोल का पेपर बताया गया था। मंडल ने सही समय-सारिणी के साथ प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया, लेकिन सोशल मीडिया में पुरानी समय-सारिणी के साथ प्रवेश पत्र वायरल किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी भ्रमित हो रहे हैं।

ये है समय-सारिणी

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

9 जून - केमिस्ट्री भूगोल

10 जून - बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

11 जून - जीव विज्ञान -

12 जून - व्यवसायिक अर्थशास्त्र एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिसरीज

13 जून -राजनीति शास्त्र शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, द्वितीय प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स

15 जून - हायर मेथमेटिक्स विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स

16 जून - अर्थशास्त्र क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर

Share:

Leave a Comment