भोपाल (ईन्यूज एमपी)-कोरोना वायरस की आड़ में राजधानी में पानी मिला सैनिटाइजर बेचने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। ये एक लीटर सैनिटाइजर में 10 लीटर तक पानी मिलाकर लोगों को बेच रहे हैं। जालसाज 400 से 500 रुपये में 5 लीटर सैनिटाइजर दे रहे हैं, जबकि मेडिकल स्टोर्स पर असली सैनिटाइजर की कीमत 1500 से 1800 रुपये पांच लीटर तक है। हनुमानगंज पुलिस के हत्थे एक युवक के चढ़ने के बाद नकली सैनिटाइजर बेचने के धंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपित युवक के फरार साथी को अभी तलाश रही है। डॉक्टरों का मानना है कि नकली सैनिटाइजर से संक्रमण खत्म नहीं हो सकता। यह सेहत से खिलवाड़ से कम नहीं है। इधर, मास्क भी सड़क किनारे व बाजारों में बेचे जा रहे हैं। एन-95 लिखा मास्क महज 30 रुपये में मिल जाता है। न्यू मार्केट, एमपी नगर, लखेरापुरा, चौक व अन्य स्थानों पर सड़क किनारे दुकानें लग रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मास्क व सैनिटाइजर की क्वॉलिटी बेहतर होना चाहिए तभी संक्रमण को रोका जा सकता है। दरअसल, कोरोना महामारी के चलते सरकार ने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में मास्क कल्चर विकसित हो गया है। वहीं सैनिटाइजर का उपयोग भी किया जा रहा है। इससे मास्क व सैनिटाइजर की मांग तेजी से बढ़ी है। राजधानी में कई दवा कंपनियां सैनिटाइजर व मास्क बना रही हैं। इन कंपनियों की आड़ में कई लोग पानी मिला सैनिटाइजर भी बेच रहे हैं।