सीधी (ईन्यूज एमपी)- बिगत कुछ दिनों से दहशत कि वजह बने टिड्डी दल ने अब सतना शहर को अपना निशाना बनाया है और शहर कि अधिकांश कालोनियों में इनकी आमद से दहशत है,वहीं प्रशासन इन्हें भगाने कि जुगत में लगा हुआ है। बता दें कि उप संचालक कृषि के.के.पाण्डेय ने बताया है कि सतना होते हुये यह टिड्डी दल रीवा के रास्ते एक वार फिर सीधी जिले की ओर कूच करने की जुगत में है । सतना शहर में पहुंचे टिड्डी दल ने भरहुत नगर पुष्पराज कॉलोनी सिंधी कैंप स्टेशन रोड व अस्पताल इलाके में पहुंचकर लोगों में फैला दी है कुछ टिड्डियां पेड़ों पर बैठी हैं जिन्हें कृषि राहत दल द्वारा केमिकल डालकर भगाने की कोशिश की जा रही है इसके साथ ही शहर में जगह-जगह चिड़ियों से प्रभावित जगहों पर कृषि विभाग केमिकल डालकर भगाने में जुटा हुआ है। समूचे विंध्य क्षेत्र को वार वार टारगेट कर रहीं टिड्डियों के दलों को अवकी बार कृषि अमला हाईअलर्ट है और इन्हे मार गिराने में कोई कोर कसर नही करेगा ।