enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी में भी दिखा निसर्ग का असर, महाकौशल और विंध्य के कई जिलों में भी बारिश......

सीधी में भी दिखा निसर्ग का असर, महाकौशल और विंध्य के कई जिलों में भी बारिश......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर सहित कई इलाकों में निसर्ग की वजह से तेज बारिश हो रही है। मालवा-निमाड़ अंचल में बुधवार रात से बारिश का दौर जारी है। खंडवा में सुबह आठ बजे तक तीन इंच से ज्यादा बारिश हो गई है। कुंदा नदी में बाढ़ का पानी आ गया है। बड़वानी विकासखंड में 4 इंच, सेंधवा चाचरिया व निवाली में 4 इंच से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा असर रहेगा।

निसर्ग चक्रवात की वजह से महाकौशल, विंध्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई। जबलपूर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, सीधी, उमरिया, अनूपुर में रुक-रुक कर बारिश जारी। सबसे ज्यादा मंडला में पौने दो इंच बारिश 1 दिन में दर्ज हुई, जबलपुर में आधा इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज। अगले 24 घंटे ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना, मौसम विभाग ने इसे लेकर अजर्ट जारी किया है।

Share:

Leave a Comment