भाेपाल(ईन्यूज एमपी)-निसर्ग तूफान के कारण भाेपाल सहित प्रदेश के 34 शहरों में बुधवार काे बारिश हुई। राजधानी में दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे 32.8 डिग्री पर पहुंच गया। बीते 24 घंटे में बालाघाट के किरनापुर में सवा दाे इंच, छिंदवाड़ा के पांढुर्णा और नीमच जिले के जावद में 1-1 इंच बारिश हुई। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि तूफान के साथ- साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी असर दिखा रहा है। इसलिए गुरुवार काे भाेपाल, इंदाैर, हाेशंगाबाद, जबलपुर और सागर संभागाें में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने भोपाल में बारिश का यलो अलर्ट, जबकि 18 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मानसून सीजन में यदि हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे से ज्यादा व भारी बारिश की संभावना हो तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है।