enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में नहीं खुलेगे नए निजी कालेज, उच्च शिक्षा विभाग ने खारिज किए सभी प्रस्ताव....

एमपी में नहीं खुलेगे नए निजी कालेज, उच्च शिक्षा विभाग ने खारिज किए सभी प्रस्ताव....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नए निजी कॉलेज खोलने के लिए मिले सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। विभाग को प्रदेश से करीब एक दर्जन प्राइवेट कॉलेज खोलने के प्रस्ताव मिले थे। अब इन कॉलेजों को मंजूरी के लिए अगले शैक्षणिक सत्र का इंतजार करना होगा। विभाग ने तय किया है कि इस साल न नए कॉलेज खुलेंगे और न नए कोर्स शुरू होंगे। दरअसल, नए कॉलेजों को मान्यता देने के पहले कमेटी उसका निरीक्षण करती है। यही प्रक्रिया नए कोर्स शुरू करने के पहले अपनाई जाती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से यह संभव नहीं हो सका है।

इस वजह से नए कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। वहीं, पुराने कॉलेजों को बिना निरीक्षण के मान्यता दे दी जाएगी। कॉलेजों में इस साल सीटें भी नहीं बढ़ाई जाएंगी। कॉलेजों में पिछले साल जिन कोर्स में जितनी सीटों पर प्रवेश देने की अनुमति थी। इस बार भी उन्हीं कोर्स में उतनी ही सीटों पर प्रवेश देने की अनुमति रहेगी। मान्यता का नवीनीकरण भी ऑनलाइन फीस जमा कराकर विभाग ने कर दिया है।

यह थी प्रक्रिया

हर साल उच्च शिक्षा विभाग मार्च-अप्रैल में नए कॉलेज और कोर्स संचालित करने और सीटों में बढ़ोतरी के लिए आवेदन मंगाता था। इस साल से यह प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी। आवेदनों के आधार पर विभाग कमेटी बनाकर उस कॉलेज के भौतिक निरीक्षण के लिए कमेटी भेजता था। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर मान्यता दी जाती थी। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से न कमेटी का गठन हो सका और न कॉलेजों का निरीक्षण हुआ।

यही प्रक्रिया नए कोर्स शुरू करने और सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए अपनानी होती थी। अब विभाग यदि कमेटी बनाकर निरीक्षण कराता है तो पूरी प्रक्रिया में करीब तीन से चार महीने का समय लग जाएगा। इससे न सिर्फ कॉलेज देर से शुरू हो सकेंगे, बल्कि इससे अन्य कार्य भी प्रभावित होगा। इस वजह से विभाग ने नए प्राइवेट कॉलेजों को मान्यता नहीं देने का निर्णय लिया है।

Share:

Leave a Comment