enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विक्रेता पर गिरी गाज, कमिश्नर ने हटाने के दिए निर्देश....

विक्रेता पर गिरी गाज, कमिश्नर ने हटाने के दिए निर्देश....

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- जिले के प्रवास पर आये हुये रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव ने देवसर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत स्थित गोड बहरा मे उचित मूल्य की दुकान का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान विक्रेता के द्वारा पंजी का संधारण सही ढंग से नही किया गया था। साथ ही खाद्यान वितरण का कार्य भी संतोष जनक नही किया जा रहा था। जिस पर कमिश्नर डॉ. भार्गव के द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित विक्रेता को तत्काल खाद्यान केन्द्र से पृथक करने का निर्देश दिया गया ।
कमिश्नर डॉ. के द्वारा बर्का में चल रहे तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया।तथा मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया गया कि गुणवत्ता के साथ तालाब निर्माण का कार्य वर्षात के पूर्व पूर्ण कराये तथा श्रमिको की अधिक से अधिक संख्या बड़ाई जाये। निर्माण कार्य की गुणवत्ता मे कमी पाये जाने पर संबंधितो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा भी उक्त क्षेत्र मे अन्य स्वीकृत कार्यो का तत्काल प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। ताकि अधिक से अधिक श्रमिको को रोजगार मुहैया कराया जा सके।भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी देवसर विकास सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार Sampada Saraf Dy.Collector उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment