enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 52 में से 50 जिलों में पहुंचा कोरोना,305 कि हो चुकी है मौत.....

52 में से 50 जिलों में पहुंचा कोरोना,305 कि हो चुकी है मौत.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के 52 में से 50 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब सिर्फ कटनी और निवाड़ी दो जिले ही इस बीमारी से अछूते हैं। सुकून की बात यह है कि संक्रमित 21 जिलों में 9 या इससे कम मरीज हैं, जबकि राज्य के 62 फीसद मरीज इंदौर व भोपाल में हैं। प्रदेश के 50 जिलों में संक्रमण फैलने के बाद भी राहत की बात यह है कि हफ्ते भर से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव मरीजों (जिनका इलाज चल रहा है) से ज्यादा हो गई है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. पराग शर्मा ने बताया कि कि यह अच्छी बात है कि मरीज अब जल्दी अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिससे उनकी हालत नहीं बिगड़ पाती। उन्होंने कहा कि इससे स्वस्थ होने वालों के प्रतिशत में लगातार सुधार आएगा।

25 जिलों में एक भी मौत नहीं

कोरोना की चपेट में आए 50 जिलों में से 25 में अभी तक कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक 7024 व्यक्ति प्रदेश में पॉजिटिव आए हैं। इनमें 3689 स्वस्थ हो चुके हैं। 3030 का इलाज चल रहा है, जबकि 305 की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में मरने वाले 4 फीसद हैं। यह दर भी 5.9 फीसद से कम होते हुए इस स्तर पर आई है।

एक मई को 32 जिलों में थे संक्रमित

राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक मई को प्रदेश के 32 जिले इस बीमारी की चपेट में थे। इसके बाद लगातार एक-एक कर जिले कोरोना की चपेट में आते गए। अब 50 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उस दौरान 17 जिलों में मरीजों की संख्या नौ या उससे कम थी। अब ऐसे 21 जिले हैं। संक्रमित मरीजों में स्वस्थ होने वाले एक मई को 19 फीसद थे जो अब 53 फीसद हो गए हैं। इसमें लगातार सुधार हो रहा है।

Share:

Leave a Comment