enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश टिड्डी दल के आगमन से दहशत में जिले वासी......

टिड्डी दल के आगमन से दहशत में जिले वासी......

सतना (ईन्यूज एमपी) विंंध्य क्षेत्र के सतना जिले में आज एक टिड्डी दल की दहशत से हर कोई भयवीत है , दक्ष जानकारों का मानना है कि यह टिड्डी दल
हवा के अनुरूप दक्षिण पूर्व की ओर नागौद से निकला। इनका फैलाव दो से तीन किलोमीटर का है और इतना घना दल है कि जहां से गुजर रहा है कुछ समय के लिए छाया जैसी स्थिति बन जाती है।


टिड्डों का यह दल सुंदरा के पास स्थित खमरेही गांव से सतना जिले में प्रवेश करते हुए नागौद कस्बे के कुछ हिस्से के ऊपर होकर दक्षिणी तरफ से आगे बढ़ रहा है। अनुमान है कि यह अभी कचलोहा, पतवारा गांवों के ऊपर है। माना जा रहा है कि हवा की दिशा में अधिक परिवर्तन नहीं हुआ तो यह उचेहरा ब्लाक में ही रात्रि विश्राम करेगा। सतना नगर निगम से जुडे तिघरा लोहरौरा गांवों के खेतों में भी पंहच सकता है। उनका कहना है कि टुड्डों ने खमरेही में प्याज की फसल को भी निशाना बनाया है। हांलाकि यह फसल सूख रही थी।

Share:

Leave a Comment