enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अब खुलेंगें सैलून पीएस होम के रूल पर होगी हेयर कटिंग....

अब खुलेंगें सैलून पीएस होम के रूल पर होगी हेयर कटिंग....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-लाक डाउन 4 के दौरान प्रदेश में सभी दुकानो मे छूट का ऐलान किया गया था जिसके तहत सैलून व ब्यूटीपार्लर को छोड़कर अन्य दुकानों का संचालन बहाल किया गया था,और अब सशर्त सैलून व ब्यूटीपार्लर खोलने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं जिसमें ,सैलून, नाई दुकान और ब्यूटी पार्लर का संचालन के लिए दुकान में सैनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।किसी भी सर्दी खांसी व बुखार से पीड़ित व्यक्ति के दुकान पर प्रवेश पर रोक रहेगी । सैलून संचालक को प्रत्येक व्यक्ति की शेविंग और बाल कटिंग के पश्चात कैंची, उस्तरा,शेविंग ब्रश,कंघी एवं कुर्सी को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा।सभी कामन एरिया फर्श, लिफ्ट,लाउंज व सीढ़ियों का डिस्इन्फेक्शन किया जाना अनिवार्य है।

दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी केश शिल्पियों को फेस कवर,हेड कवर व एप्रान का उपयोग करना अनिवार्य होगा। ब्लेड जैसे वस्तु जिसका उपयोग एक ही व्यक्ति पर किया जाना चाहिए अन्य व्यक्ति पर उपयोग नहीं किया जा सकेगा अतः डिस्पोजेबल सामग्रियों का उपयोग किया जाना अनिवार्य है।

Share:

Leave a Comment