रीवा (ईन्यूज एमपी)- रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा गत दिवस डिजिटल लर्निंग इंहेन्समेंट प्रोग्राम (डिजलेप) कार्यक्रम की समीक्षा की। कमिश्नर ने संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला परियोजना समन्वयक को डिजलेप कार्यक्रम को प्रभावी बनाने एवं इससे लाभांवित विद्यार्थियों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। निर्देशों का पालन न करने पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला परियोजना समन्वयक को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने एवं लापरवाही बरतने पर दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस दिया है। नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण एवं अपील नियम 1966 के तहत दिया गया है। नोटिस का 10 दिनों में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने जिला शिक्षा अधिकारी रीवा आर.एन. पटेल जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सतना टी.पी. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी नबल किशोर सिंह तथा जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली बृजेश कुमार मिश्रा को नोटिस दिया है। कमिश्नर ने जिला परियोजना समन्वयक रीवा सुदामा प्रसाद गुप्ता, जिला परियोजना समन्वयक सिंगरौली राजकिशोर दुबे तथा जिला परियोजना समन्वयक डॉ. के.एम. द्विवेदी को नोटिस दिया है।