गुना(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के गुना से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग 46 (बैतूल-ग्वालियर) पर दूसरे दिन फिर हादसा हो गया। शुक्रवार शाम करीब छह बजे मजदूरों से भरे लोडिंग वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई और 12 घायल हो गए। मुंबई से निकले यह सभी मजदूर उत्तरप्रदेश के गाजीपुर और आजमगढ़ के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजदूरों से भरी एक लोडिंग गाड़ी (छोटा हाथी) को सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन चालक ने जब गाड़ी बचाने का प्रयास किया तो पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने भी टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया है। ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को भी चोट आई हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और आजमगढ़ निवासी यह मजदूर लॉकडाउन के कारण मुंबई से अपने घर लौट रहे थे। मालूम हो, इसी घटनास्थल से 100 मीटर दूर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हुए हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 49 घायल हुए थे। इनकी हुई मौत - 35 वर्षीय महेश प्रजापति पुत्र बालचंद्र प्रजापति निवासी ग्राम अमदई थाना जानागंज जिला आजमगढ़ - 24 वर्षीय प्रमोद पाल पुत्र सुदर्शन पाल निवासी देवकथिया बेलवा उर्फ रसूलपुर जिला गाजीपुर - 34 वर्षीय दीपक पुत्र मुसाफिर प्रजापति निवासी देवकथिया बेलवा उर्फ रसूलपुर जिला गाजीपुर यह हुए घायल - रविंद्र पुत्र सुरेंद्र प्रजापति (20), ज्योति पुत्री सुरेंद्र प्रजापति, तेतरा बाई पत्नी सुरेंद्र प्रजापति (40), सुरेंद्र पुत्र रामदेव प्रजापति (45), रवि पुत्र सुरेंद्र प्रजापति (15), प्रदीप पुत्र जितेंद्र प्रजापति (23) सभी निवासी सदियाबाद जिला गाजीपुर, सीता देवी पत्नी राजेश कुमार प्रजापति (35), निवासी ग्राम जोनीपुर जिला गाजियाबाद, राजेश प्रजापति पुत्र केशो प्रजापति (40) निवासी ग्राम जोनीपुर जिला गाजीपुर, प्रीतम पुत्र राजेश (5) निवासी ग्राम जोनीपुर जिला गाजीपुर, ईशान पुत्र राजेश प्रजापति (4) निवासी ग्राम जोनीपुर जिला गाजीपुर, विकास पुत्र राजकुमार गोंड (25) निवासी गाजीपुर व राजू पुत्र बलई प्रजापति (20) निवासी ग्राम अमदई थाना जानागंज जिला आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)।