enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शराब माफियाओं के हौसले हुए बुलंद, एएसआई से की मारपीट....

शराब माफियाओं के हौसले हुए बुलंद, एएसआई से की मारपीट....

टीकमगढ़(ईन्यूज एमपी)- शराब माफियाओं के जिले में हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सोमवार की शाम को सामने आया, जहां पर मोहनगढ़ थाना में पदस्थ एएसआई से मारपीट करते हुए उन्हें बंधक बनाकर कार में ले जाने का प्रयास भी किया गया। मामले की जानकारी लगते ही तत्काल थाना में एसपी अनुराग सुजानिया पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु कर दी। शराब कारोबारी उप्र से शराब का परिवहन कर रहे थे। पुलिस कर्मी के साथ मारपीट होने की बात फैलते ही हड़कंप मच गया था।


गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के जगतनगर यूपी-एपी बॉर्डर से बाइक सवार दो युवक उत्तरप्रदेश से शराब की पेटी लेकर नदी पार कर मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे थे। इस बात की सूचना मुखबिरों के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई। इसमें थाना में पदस्थ एएसआई शेख मदीन मौके पर पहुंचे।

एएसआई शेख मदीन ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। तभी नदी के पास पहले से शराब को रिसीव करने के इंतजार में खड़ी एक प्रेस लिखी बिटारा ब्रेजा कार क्रमांक एमपी 36 सी 4396 से उतरकर कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई में दखल देते हुए एएसआई की न केवल मारपीट की बल्कि अपनी कार में बंधक बनाकर ले जाने का प्रयास भी किया। आसपास के लोगों के मौके पर पहुंचने पर शराब माफिया बाइक और शराब की पेटी छोड़कर कार में सवार होकर भाग गए। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

घटना को लेकर पूछताछ में जुट गई पुलिस

घटना की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियाें को लगी, तो वह मौके पर पहुंचे। मोहनगढ़ पुलिस के साथ ही जतारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने माैके पर पहुंचकर जायजा लिया और एएसआई से जानकारी हासिल की। वहीं एसपी अनुराग सुजानिया भी मोहनगढ़ थाना पहुंचे, जहां पर स्टाफ से बात करते हुए तत्काल ही आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। कुछ संदिग्धों को तत्काल ही पुलिस ने पकड़ लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है। मामले में बाइक सवार और कार सवार सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है।

एएसआई को कार में बैठाने का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एएसआई शेख मदीन जैसे ही बाइक सवार शराब कारोबारियों को पकड़ते हैं। वैसे ही एक कार से तीन लोग उतरकर शेख मदीन के साथ मारपीट करने पर उतारु हो जाते हैं। एक साथ मारपीट करते हुए बाद में एएसआई को उठाकर कार में रखकर ले जाने का प्रयास भी इनके द्वारा किया गया। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। ऐसे में अब कहीं न कहीं पुलिस की छवि भी खराब हो रही है। अवैध शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं।

इनके विरुद्ध हुआ मामला दर्ज, पूछताछ जारी

पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। शराब माफिया अपने आप को पत्रकार भी बता रहे थे। पुलिस ने करीब पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। कार में बीके न्यूज का लोगो भी लगा हुआ था। एसपी ने बताया कि महिला सुमन खंगार और प्रभु केवट को पकड़कर पूछताछ शुरु कर दी है। वहीं चाली राजा, कार मालिक राहुल जड़िया फरार सहित अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि शीघ्र ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment