enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बाबा महाकाल की नगरी में 198 मरीज कोरोना संक्रमित ....

बाबा महाकाल की नगरी में 198 मरीज कोरोना संक्रमित ....

उज्जैन (ईन्यूज एमपी) बाबा महाकाल की नगरु उज्जैन में भी ब तक 198 कोरोना वायरस से मरीज संक्रमित पाये गये हैं जिनमे 57 के स्वास्थ्य में सुधार है जिले में अब कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की एक भी जांच रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है और अब 36 घंटे में संक्रमित मरीज की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी उक्ताशय की जानकारी बुधवार को कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह ने व्यक्त करते हुए बताया कि इससे मरीजों के उपचार और क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाते के साथ ही संक्रमण को रोकने की दिशा में कार्य में प्रगति आएगी, वहीं जिले में जहाँ कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है तो उपचार से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है ।

हांसिल जानकारी के मुताबिक अब तक 198 मरीज संक्रमित हैं तो 57 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं देर शाम 10 मरीज स्वस्थ होकर पुनः अपने घरों की ओर रवाना हुए हैं अब उज्जैन में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है और लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा वही भोजन वितरण का कार्य भी अब नगर पालिका निगम स्वयं करेगा और इसे बनाने वाले संस्थानों और निर्माण में लगे हुए लोगों को नए पासों का वितरण किया जाएगा कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह बताते हैं कि अब उज्जैन के संक्रमित मरीजों को अच्छे से अच्छा उपचार मिले इसके लिए शासन स्तर पर प्रयास जारी हैं और आर डी गार्डी कालेज के साथ ही 100 बिस्तरों की व्यवस्था इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भी की गई है और वहां भी उज्जैन के मरीजों को उपचार दिया जाएगा इसी के साथ माधव नगर जिला चिकित्सालय को भी कोविड-19 उपचार केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है और उज्जैन में संक्रमण का खतरा न फैले इसलिए उज्जैन में लॉक डाउन का पूर्णतया पालन कराया जाएगा ।

Share:

Leave a Comment