enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *मेडिकल कालेज रीवा में कोरोना से हुई मौत , विंध्य में भयवीत हुये लोग*

*मेडिकल कालेज रीवा में कोरोना से हुई मौत , विंध्य में भयवीत हुये लोग*

सतना (ईन्यूज एमपी) वैश्विक महामारी कोरोना मामले में ग्रीन जोन में शुमार रहा विंध्य क्षेत्र अब भयवीत होने लगा है कारण कि कल सतना जिले के एक पाजिटिव केश मिलने और मेडिकल कालेज रीवा में हुई मौत के वाद माहौल चेंज हो गया है ।

बतादें कि सतना जिले में पहले कोरोना पॉजीटिव की उपचार के दौरान मल्टीपल ऑर्गन फेल हो जाने से रीवा के मेडिकल कालेज में मौत हो गई।जिसका अन्तिम संस्कार नियमानुसार रीवा मेडिकल कालेज में ही स्टाफ द्वारा किये जाने की सूचना है।इधर मरीज की मौत की खबर से सतना में सनाका खिंच गया है। वही सतना अस्पताल में मरीज के संपर्क में आये परिजनों के अलावा डाक्टर्स नर्सो वार्ड बॉय, दवा व फल दुकानदारों को क्वारन्टीन कर दिया गया है एवम कृष्णनगर इलाके को सील कर दिया गया है जहाँ उसके रिश्तेदार रहते थे।
*अहमदाबाद से इलाज कराके आया था मरीज*
जानकारी के अनुसार जिले के खम्हरिया गाँव निवासी हीरा लाल सिंह 65 वर्ष विगत 6 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद इलाज कराने गया था जो किडनी की खराबी पैरालीसेस व हार्ड डायबिटिक था। जहा उसके कोरोना टेस्ट की रिपोड निगेटिव आयी थी जहा हालात में सुधार होते न देख घर जाने की सलाह दी गई थी लिहाजा तीन दिनों पहले उसे उसका बेटा एम्बुलेंस से लेकर सतना जिला अस्पताल पहुचा व उसे ट्रामा यूनिट में भर्ती कर लिया गया था जिसकी कोरोना की रिपोर्ड सोमवार को पाजीटिव आई जिस वजह से मरीज को सोमवार की सुबह 10 बजे रीवा मेडिकल कालेज भेजा गया जहा उसने करीब 5 बजे दम तोड़ दिया।
*कृष्ण नगर को किया गया सील*
कोरोना का मरीज मिलते ही यहा प्रशासन अलर्ट हो गया व कृष्णनगर निवासी मरीज के रिश्तेदार के घर व कृष्णनगर को सील कर दिया गया ।बताया जाता है कि यहां की उपाध्याय बिल्डिग में हीरालाल के बेटी और दामाद रहते है जो उन्हें भोजन आदि देने जिला अस्पताल आते जाते रहे इसी लिये कृष्णनगर को सील कर दिया गया। इतना ही नही उसके सभी रिलेटिव ,बेटे,संपर्क में आये डाक्टर्स नर्स ,वार्ड बाय, दवा व फल दुकानदार को आइसोलेट कर दिया गया है साथ ही जिला अस्पताल के सामने की दवा की दुकाने भी बंद करा दी गई है।
*मृतक के गांव पहुची मेडिकल टीम*
वही मृतक के गाँव खम्हरिया पहुच मेडिकल टीम ने अपनी कार्यवाही की।

Share:

Leave a Comment