भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को एक नया आयाम प्रदान किया हैै। आज दुनिया के बाकी देशों में जहां तबाही है वहीं भारत ऐसा है जिसने संकट पर लगभग नियंत्रण्ा पा लिया है। मध्य प्रदेश में भी 17 मई तक लॉक डाउन रहेगा और इस बार इसे अलग अलग हिस्सों में शर्तों के साथ लागू किया जाएगा। रेड जोन में पाबंदी पूरी तरह लागू रहेंगी जबकि ऑरेंज और ग्रीन जोन में शर्तों के साथ छूट दी जाएगी। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रखे जाएंगे। कहा कि संकट की इस घड़ी में वे हमेशा प्रदेश की जनता के साथ हैं भले ही वे भौतिक तौर पर लोगों के बीच नहीं पहुंच पा रहे हों लेकिन उनकी समस्याओं में हमेशा साथ हैं। सीएम ने केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों को दोहराते हुए स्पष्ट किया कि इन्हें मप्र में किस तरह लागू किया जाएगा। शिवराज ने कहा कि संकट अभी टला नहीं है। संक्रमण और मृत्यु दर अभी कम हुई है लेकिन हमें इसे पूरी तरह मिटाना है। सावधान और सजग रहने की आवश्यकता है। हमारे कई जिले जहां कोई केस नहीं था अब वहां भी केस आ रहे हैं। यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें। मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं। विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं। आपका किराया भी प्रदेश सरकार वहन करेगी। सभी ने एक स्वर से तय किया कि लॉक डाउन अभी खोलना उपयुक्त नहीं होगा। इसलिये हमने भी लॉक डाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ाई है। इस बार इसका स्वरुप अलग तरह का होगा। जान तो बचाना है, संक्रमण रोकना है लेकिन बातों का भी ध्यान रखना है। सरकार ने नई गाइड लाइन भेजी है उसी के हिसाब से हम भी इसे लागू करेंगे। हम भी तीन भागों में जिले बांटे हैं। ये हैं रेड, आॅरेंज और ग्रीन जोन। इसी के हिसाब से लाॅक डाउन लागू किया जाएगा। शिवराज ने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि हौसले के साथ इसका सामना करने की आवश्यकता है। हमारे सामने ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें लोगों ने कोरोना को मात दी है।