enewsmp.com
Home देश-दुनिया मोदी ने फिर कि मन की बात,जाने क्या रहा खास.....

मोदी ने फिर कि मन की बात,जाने क्या रहा खास.....

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- देश में फैले कोरोना वायरस और इससे बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने Mann Ki Baat कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बताया कि भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में people driven है। भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है। हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है। पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें -

ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया। जिस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है।

हमारे किसान भाई-बहन को ही देखिये - वो इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोये।

दूसरों की मदद के लिए, अपने भीतर, ह्रदय के किसी कोने में, जो ये उमड़ता-घुमड़ता भाव है ना! वही कोरोना के खिलाफ, भारत की इस लड़ाई को ताकत दे रहा है। चाहे करोड़ों लोगों का gas subsidy छोड़ना हो, लाखों senior citizen कर railway subsidy छोड़ना हो, स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व लेना हो, toilet बनाने हो, ऐसी अनगिनत बातें है। इन सारी बातों से पता चलता है कि हम सबको एक मन-एक धागे से पिरो दिया है।

हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ-नकुछ सिखा करके जाती है, सीख देती है। सब देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उससे, भारत में एक नए बदलाव की शुरुआत भी हुई है।

पीएम मोदी के इस संबोधन पर पूरे देश की नजर इसलिए भी है क्योंकि लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म हो रही है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी लॉकडाउन में छूट का संकेत दे सकते हैं या लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर नागरिकों से बात कर सकते हैं। बता दें, Mann Ki Baat का यह 64वां संस्करण है। 'मन की बात' कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है।-

पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि वे रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके लिए उन्हें लोगों से कई अहम सुझाव भी मिले हैं।

बता दें, पीएम मोदी 27 अप्रैल को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे और 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म करने या जारी रखने पर सलाह-मशविरा करेंगे।

Share:

Leave a Comment