भोपाल (ईन्यूज एमपी)-रेत, गिट्टी सहित अन्य मुख्य और गौण खनिज खदानों के ठेकेदार शुक्रवार से उत्खनन और परिवहन शुरू कर सकते हैं। लॉकडाउन में ई-टीपी (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिट पास) ही पास का काम करेगा। इस संबंध में खनिज विभाग ने गुरुवार को निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे रुके हुए निजी और सरकारी निर्माण कार्य फिर से गति पकड़ सकेंगे। प्रदेश में निर्माण कार्य 22 मार्च से रुके हुए हैं। कोरोना संक्रमण से निपटने भारत सरकार ने 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन किया है। इसका असर मुख्य और गौण खनिज के उत्खनन और परिवहन पर भी पड़ा है। एक महीने से खदानों में कामकाज ठप हैं। श्रमिक अपने घर-गांव जा चुके हैं। श्रमिकों के आर्थिक नुकसान को देखते हुए विभाग ने सभी कलेक्टरों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उत्खनन व परिवहन शुरू करने को कहा है। खनिज का परिवहन ई-टीपी के माध्यम से होगा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने बताया कि खनिज का परिवहन ई-टीपी के माध्यम से होगा, जो खदान संचालक ऑनलाइन जनरेट करेंगे। ई-टीपी ही लॉकडाउन में परिवहन पास का काम करेगी। विभाग ने साफ कहा है कि वर्तमान में और कोई व्यवस्था नहीं बनाई जा सकती है। इसलिए ई-टीपी को ही पास माना जाए और पुलिसकर्मी ऐसे वाहनों को न रोकें। इन नियमों का करना होगा पालन वाहन में ड्राइवर-क्लीनर के अलावा तीसरा व्यक्ति नहीं रह सकेगा। - ड्राइवर-क्लीनर को भी मास्क लगाना होगा और सैनिटाइजर रखना होगा। - उन्हें खनिज लोड और अनलोड करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।