भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के गठन के अगले दिन आज मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग का काम संभालेंगे। गोविंद सिंह राजपूत सहकारिता और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग देखेंगे। कमल पटेल कृषि मंत्री बनाए गए हैं। मीना सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग देखेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज ने मंगलवार को क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए पांच सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया था। सीएम ने कहा कि अभी हमने विभागों का जो भी बंटवारा किया है, वह कोविड 19 मतलब कोरोना को ध्यान में रखते हुए, उसको नियंत्रित करने के लिए जितने विभाग जरूरी थे, उन्हीं का प्रमुखता से बंटवारा किया है। जल्दी ही लॉकडाउन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और इसके बाद संपूर्णता से साथियों से विचार करके फिर से विभागों का बंटवारा किया जाएगा।