बैतूल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर में बनाए गए एकलव्य बालक छात्रावास के क्वारंटाइन सेंटर से दो दिनों के भीतर 16 लोग भाग गए। इस सेंटर में लॉकडाउन शुरू होने के बाद अन्य प्रदेशों से आए 132 लोगों को रखा गया है। भागने वालों में गुना और ग्वालियर के लोग हैं। सभी को 30 मार्च को क्वारंटाइन किया गया था। एसडीएम हरसिमरन कौर ने बताया कि कुछ लोगों के भागने की जानकारी मिली है। सभी को यहां रुके हुए 14 दिनों से ज्यादा का समय बीत गया है, इसलिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है।संबंधित क्षेत्रों में इसकी जानकारी दी जा रही है।