भोपाल(ईन्यूज एमपी)-21 दिन के लॉक डाउन की उल्टी गिनती शूरू हो गई है। जैसे-जैसे इसके दिन कम होते जा रहे हैं। वैसे-वैसे ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भोपाल, इंदौर और मुरैना में मरीजों की संख्या में एकाएक हुई बढ़ोतरी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। भोपाल और इंदौर में लोग खामोशी के साथ लोग स्वयं ही खुद को सुरक्षित रखने के उपाय कर रहे हैं। ग्वालियर में चार अप्रैल तक टोटल लॉक डाउन का अब दिखावा बन गया है। मुख्य बाजार मे लगने सब्जी और अन्य सामान की दुकाने घनी बस्तियों की गलियों में लगने लगी हैं। और यहां खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। राजधानी भोपाल में सब्जी के एक बड़े व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अगले आदेश तक शहर की सभी सब्जी मंडियों को सील कर दिया गया है। इससे आगामी दिनों में राजधानी वासियों को सब्जी की किल्लत होने लगेगी। प्रदेश में अब तक करोना वायरस के 185 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 11 की मौत हो चुकी है। इंदौर 128, भोपाल 18, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 7, खरगोन 3, बड़वानी 3, ग्वालियर 2, शिवपुरी 2, छिंदवाड़ा में दो मरीज मिल चुके हैं। शहर में टाटल शटडाउन का रविवार को पांचवा दिन है। शहर की मुख्य सड़कों पर इसका कोई असर देखने नहीं मिल रहा है। प्रशासन के आदेश के बावजूद न केवल दुकानदार बल्कि आमजन स्थति की गंभीरता को समझने तैयार नहीं है। आलम यह है कि थाने से महज 100 मीटर दूर गलियों में सब्जी बाजार बन गया है। यानी अब सड़क छोड़कर सब्जी के ठेले गलियों लग रहे हैं। यहां लोग इकट्ठे खड़े हो रहे हैं। दूध डेयरी पर भीड़ उमड़ रही है। किराना बेचने वाले तो मानने को ही तैयार नहीं है। यह हालात तब हैं, जब शहर में चार दिन के टोटल लॉकडाउन में किराना, सब्जी, फल और यहां तक कि दवा की दुकानें तक बंद करने के आदेश हैं। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दो दिन सबकुछ ठीक रहा, लेकिन पुलिस के सुस्त होते ही फिर बाजार सामान्य दिन की तरह खुलने लगे। अभी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे, जबकि पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है। प्रदेश में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।