enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आईएएस अफसर समेत 5 मिले पॉजिटिव, मरकज से लौटे चार लोग शामिल.....

आईएएस अफसर समेत 5 मिले पॉजिटिव, मरकज से लौटे चार लोग शामिल.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- भोपाल में गुरुवार को 65 जमातियों की रिपोर्ट आई है, इनमें 4 काेराेना पाॅजीटिव मिले हैं। इनमें से तीन म्यांमार के हैं, जबकि एक ओडिशा का। आईएएस अफसर जे विजय कुमार भी संक्रमित हुए हैं। अब भोपाल में काेराेना मरीजाें की संख्या आठ हाे गई है। वहीं प्रदेश में ये आंकड़ा 120 तक पहुंच गया है।

गुरुवार को ऐशबाग की रहमानिया मस्जिद और श्यामल हिल्स की अहाता रुस्तम खां मस्जिद के एक किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट (कोविड-19 इन्फेक्टेड एरिया) घोषित कर दिया है। श्यामला हिल्स के कंटेनमेंट दायरे में सीएम हाउस भी आता है।

तीन अलग-अलग जमात के कुल 23 जमाती बीती पांच मार्च को भोपाल आए थे। म्यामार से आई दो जमात में से तीन पॉजीटिव मिले हैं, जबकि एक भुवनेश्वर का है। 31 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके साथ-साथ अन्य 42 जमातियों के सैंपल लिए थे, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है। 61 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजीटिव मरीजों में आइबरी काेष्ट निवासी सुलेमान, बर्मा म्यांमार निवासी खिमूव और कोएद के अलावा भुवनेश्वर निवासी शेख महमूद शामिल हैं।

पुलिस-प्रशासन ने पॉजीटिव मरीजों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इस दौरान इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के साथ-साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। यानी ये कब भारत आए, किस फ्लाइट से आए, भोपाल आने के लिए कौन से साधन का इस्तेमाल किया और किन-किन लोगों से मिले हैं? हालांकि, भोपाल पुलिस का मानना है कि पांच मार्च से 31 मार्च के बीच पॉजीटिव आए मरीजों के संपर्क में कोई अन्य पॉजीटिव मरीज आया होगा, जिससे इन्हें संक्रमण फैल गया। क्योंकि यदि ये लोग पहले से कोरोना पॉजीटिव होते तो इनके संक्रमण के लक्षण और पहले ही पता चल जाते।

Share:

Leave a Comment