enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बैलों ने लगाया खोंथ की जगह मास्क , कोरोना जागरुकता की पेशकश....

बैलों ने लगाया खोंथ की जगह मास्क , कोरोना जागरुकता की पेशकश....

सिहोर(ईन्यूज एमपी)- एमपी के सिहोर जिले में कोरोनावायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका देखा गया है, जहां पुराने समय कि भांति ही बैलों के मुंह पर मास्क (खोथ) लगा कर लोगों को सतर्कता का संदेश दिया गया है।

गौरतलब है कि बीते सालों में जब किसान खेती के कार्यों हेतु अधिकाधिक मवेशियों का इस्तेमाल करता था तब उसके द्वारा कई तरह के उपाय किए जाते थे और इनमें से एक यह भी था कि अनाज कि गहाई के दौरान बैल फसल न खाएं इस हेतु उनके मुंह पर मास्क कि संरचना में बनी वस्तु का प्रयोग किया जाता था जिसे खोथ कहा जाता था और वर्तमान में फैली महामारी के बचाव के लिए यह खोथ जिसे अब मास्क कहते हैं सभी को लगाने कि सलाह दी जा रही है इसी बात को समझाने के लिए सिहोर के ग्रामीणों द्वारा अब अपने बैलों को मास्क लगाकर सतर्कता का संदेश दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जब हम अपने बैलों को महामारी से बचाने के लिए मास्क का उपयोग कर रहे हैं तो फिर आम आदमी इसे क्यू इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

Share:

Leave a Comment