enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सवा तीन करोड़ लोगों को आज से मिलेगा मुफ्त राशन.....

सवा तीन करोड़ लोगों को आज से मिलेगा मुफ्त राशन.....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-केंद्र सरकार के 21 दिन के लॉक डाउन के बीच गुजरात सरकार प्रदेश के 66 लाख परिवारों के सवा तीन करोड लोगों को आज से मुफत राशन उपल्‍ब्‍ध कराऐगी। राज्‍य के गरीब परिवार, अंत्‍योदय वर्ग के 66 लाख परिवारों के सवा तीन करोड लोगों को राज्‍य की 17000 सस्‍ता अनाज केंद्रों से गेहूं,चावल,दाल, चीनी व नमक का मुफ़त वितरण किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि लॉकडाउन को देखते हुए राशन वितरण के लिए 25-25 परिवारों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर राशन लेने आने की सूचना दी जाएगी।

मुख्‍यमंत्री कार्यालय के सचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि सरकार ने गुजरात के ग्रामीण इलाकों के श्रमिक व अन्‍य राज्‍यों के श्रमिकों के लिए भी अन्‍नब्रम्‍हा योजना की घोषणा की है। इन परिवारों को 4 अप्रेल से बिना राशन कार्ड के भी राशन का वितरण किया जाएगा। सरकार ने आटा चककी को लॉकडाउन के बीच खुले रखने की मंजूरी दी है।

कांग्रेस विधायक पूंजाभाई वंश ने सरकार से आग्रह किया है कि गरीब व अत्यंत गरीब परिवारों को दिए जाने वाले राशन की मात्रा कम है। सरकार को प्रति परिवार साढे तीन किलो गेहूं को बढाकर 5 ि‍कलो, डेढ किलो चावल की मात्रा बढाकर 3 किलो व एक किलो दाल को बढाकर 3 किलो किया जाना चाहिए।

Share:

Leave a Comment