भोपाल (ईन्यूज एमपी)-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कमिश्नर, कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों से दो-टूक कहा कि केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर जो भी निर्देश हैं, उनका सौ फीसदी पालन होना चाहिए। लॉकडाउन का मतलब पूरा लॉकडाउन ही है। यह दवा कड़वी जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएम ने दिए यह निर्देश भी - इंदौर सहित अन्य प्रभावित नगरों की स्थिति पर विशेष नजर रखें। - रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाई जाए। - अधिकारी अपने-आप को इस महामारी के खिलाफ युद्ध में झोंक दें। - गरीबों के भोजन और रहने की व्यवस्था की जाए। - छात्रों और बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए मदद की जाए। - किराएदारों से इस माह किराया न मांगा जाए और मकान भी खाली न कराए जाएं। - उज्जवला योजना में आगामी तीन माह तक रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिलवाने व राज्य सरकार द्वारा दी गई सहायता उपलब्ध कराएं।